
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बुधवार की रैली के लिए भाजपा की ओर से इंदौर से 10 हजार बुर्के खरीदने का आदेश दिया गया था। इन बुर्कों की कीमत 44 लाख रुपये है, इनमें से 42 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
दिग्विजय ने आरोप लगाया था कि बुर्कों को दिलीप बिल्डकॉन कंपनी से ताल्लुक रखने वाले देवेंद्र जैन ने खरीदा है। इंदौर से खरीदे गए बुर्के मुस्लिम महिलाओं को दिए जाएंगे। लेकिन टीवी चैनल का कहना है कि दिग्गी ने दिग्गी ने कोटेशन को बिल बता कर पेश किया।
भोपाल की रैली को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस रैली में बीजेपी ने 50 हजार मुसलमानों के आने का दावा किया है जिनमें पांच हजार मुस्लिम महिलाएं भी होंगी।
शिवराज सिंह बोले
दिग्विजय के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि, दिग्गी मनोरंजन के लिए ऐसे बयान देते हैं। यह उनकी ओछी मानसिकता का प्रतीक है।
शिवराज सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय की गतिविधियों और बयान पर नजर रखी जानी चाहिए, क्योंकि इससे राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment