Sunday, 22 September 2013

व्यभिचारी फिर जोश में!

व्यभिचारी फिर जोश में!

लखनऊ।। 90 की दहलीज पर पहुंच चुके बुजुर्ग नेता नारायण दत्त तिवारी आजकल अपनी अजीबोगरीब हरकत की वजह से सुर्खियों में हैं। रविवार को लखनऊ में शहीदों की याद में उदय भारत संस्था की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके नारायण दत्त तिवारी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। यहां पर उनकी एक हरकत से जहां सारे लोग भौंचक्का रह गए, वहीं आयोजकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कार्यक्रम में शहीदों को देशभक्ति गीत-संगीत, नाटक और नृत्य के जरिये श्रद्धांजलि दी जा रही थी। इसी दौरान एनडी तिवारी भी मंच पर चढ़ गए और 'कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा...' देशभक्ति गीत गाने लगे। बुजुर्ग नेता के ऐसा करने पर हॉल में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं। लगता है एनडी तिवारी इससे उत्साहित हो गए और मंच पर थिरकने लगे। अजीबोगरीब स्थिति तब पैदा हो गई जब वह कार्यक्रम का संचालन कर रहीं महिला को पकड़कर जबरन डांस करने लगे। अब तक तालियां बजा रहे दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी। आयोजकों ने जैसे-तैसे बुजुर्ग नेता को वापस सीट पर बैठाया। उनकी इस हरकत के बाद ज्यादातर लोग कार्यक्रम छोड़कर चले गए।

गौरतलब है कि नारायण दत्त तिवारी पिछले डेढ़ साल से लखनऊ में ही रह रहे हैं। यूपी सरकार भी उन्हें अपने कार्यक्रमों में बुलाती रहती है, लेकिन शहर में आजकल उनकी अति सक्रियता को लेकर काफी चर्चे हैं। पिछले सप्ताह वह रात के ढाई बजे पूरे लाव-लश्कर के साथ राजधानी लखनऊ के एक पुलिस थाने पहुंच गए थे। पुलिस महकमे के लोगों के मुताबिक, तिवारी उस ऑफिसर से मिलना चाह रहे थे, जो अपने घोड़े पर सवार होकर इलाके में गश्त करता है। उस ऑफिसर से मुलाकात के बाद उन्होंने महिला सिपाहियों के बारे में जानकारी हासिल की थी। एनडी तिवारी थाने जाने से पहले लखनऊ स्थित चारबाग स्टेशन भी गए थे और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया था।
लखनऊ।। 90 की दहलीज पर पहुंच चुके बुजुर्ग नेता नारायण दत्त तिवारी आजकल अपनी अजीबोगरीब हरकत की वजह से सुर्खियों में हैं। रविवार को लखनऊ में शहीदों की याद में उदय भारत संस्था की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके नारायण दत्त तिवारी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। यहां पर उनकी एक हरकत से जहां सारे लोग भौंचक्का रह गए, वहीं आयोजकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कार्यक्रम में शहीदों को देशभक्ति गीत-संगीत, नाटक और नृत्य के जरिये श्रद्धांजलि दी जा रही थी। इसी दौरान एनडी तिवारी भी मंच पर चढ़ गए और 'कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा...' देशभक्ति गीत गाने लगे। बुजुर्ग नेता के ऐसा करने पर हॉल में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं। लगता है एनडी तिवारी इससे उत्साहित हो गए और मंच पर थिरकने लगे। अजीबोगरीब स्थिति तब पैदा हो गई जब वह कार्यक्रम का संचालन कर रहीं महिला को पकड़कर जबरन डांस करने लगे। अब तक तालियां बजा रहे दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी। आयोजकों ने जैसे-तैसे बुजुर्ग नेता को वापस सीट पर बैठाया। उनकी इस हरकत के बाद ज्यादातर लोग कार्यक्रम छोड़कर चले गए।

गौरतलब है कि नारायण दत्त तिवारी पिछले डेढ़ साल से लखनऊ में ही रह रहे हैं। यूपी सरकार भी उन्हें अपने कार्यक्रमों में बुलाती रहती है, लेकिन शहर में आजकल उनकी अति सक्रियता को लेकर काफी चर्चे हैं। पिछले सप्ताह वह रात के ढाई बजे पूरे लाव-लश्कर के साथ राजधानी लखनऊ के एक पुलिस थाने पहुंच गए थे। पुलिस महकमे के लोगों के मुताबिक, तिवारी उस ऑफिसर से मिलना चाह रहे थे, जो अपने घोड़े पर सवार होकर इलाके में गश्त करता है। उस ऑफिसर से मुलाकात के बाद उन्होंने महिला सिपाहियों के बारे में जानकारी हासिल की थी। एनडी तिवारी थाने जाने से पहले लखनऊ स्थित चारबाग स्टेशन भी गए थे और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया था।

'हम सिर्फ गैर मुसलमानों को मारने आए हैं'

नैरोबी.  केन्‍या की राजधानी नैरोबी में हुए मुंबई जैसे हमले में अब तक 68 लोग मारे जा चुके हैं। इसमें 7 भारतीयों के भी मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि जिस मॉल पर हमला हुआ है, उसे एक भारतीय कॉन्‍ट्रेक्‍टर ने बनाया था। हमले के दो दिन बाद मॉल को आतंकियों के कब्‍जे नहीं छुड़ाया जा सका और करीब 10 लोग अब भी आतंकियों के कब्‍जे में हैं। नैरोबी के शॉपिंग मॉल वेस्टगेट पर हमले की जिम्‍मेदारी अलकायदा के सहयोगी संगठन अल-शबाब ने ली है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने लोगों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा और फिर चुन चुनकर उनकी हत्‍या की।
चश्मदीदों के मुताबिक दस से ज्यादा आतंकियों ने मॉल में घुसते ही कहा, 'मुसलमान एक तरफ हो जाओ, हम सिर्फ गैर मुसलमानों को मारने आए हैं।' उसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने हमलावरों के पास एके 47 तथा कई हथगोले देखे। हमलावरों ने कई लोगों को बंधक बना लिया जिन्हें छुड़वाने की कोशिशें जारी हैं। 
मॉल को आतंकियों के कब्‍जे से छुड़ाने के लिये इजरायली कमांडोज की मदद ली जा रही है। 
दो मंजिलें अब भी आतंकियों के कब्‍जे में 
चार मंजिला इमारत की दो मंजिलें अब भी आतंकियों के कब्जे में हैं। हमले में सात भारतीयों समेत 68 लोग मारे जा चुके हैं। करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें दो गुजराती रितिक पटेल (14) और जिगिशा सोमानी (40) भी हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केन्या के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इस घटना की निंदा की है। वहां सैनिकों और आतंकियों के बीच रविवार को गोलीबारी जारी रही। इस बीच एक हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मरने वालों में केन्याई राष्ट्रपति का भांजा और उसकी मंगेतर, दो राजनयिक भी शामिल हैं।

पेशावर में एक चर्च में आत्मघाती बम धमाके

पाकिस्‍तान के पेशावर में एक चर्च में भीषण आत्मघाती बम धमाके हुए हैं। इस घटना में मरने वालों की तादाद बढ़कर 60 हो गई है। बम धमाके में 120 से अधिक लोगों के जख्‍मी होने की भी खबर है। इनमें कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बम धमाके के शिकार लोगों में महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं। हमलावरों में से एक का सिर चर्च के पास स्थित एक बिल्डिंग की छत से बरामद हुआ है। 
स्‍थानीय अधिकारियों के मुताबिक रविवार को शहर में कोहाटी गेट के समीप स्थित सेंट जोंस चर्च के अहाते में घुसे दो आत्‍मघाती हमलावरों ने बम विस्‍फोट कर खुद को उड़ा लिया। यह हमला उस वक्‍त हुआ जब 'संडे प्रेयर' खत्‍म होने पर लोग चर्च से बाहर निकलने की तैयारी में थे। स्‍थानीय डिप्‍टी कमिश्‍नर ने एक टीवी चैनल को बताया कि घटना के वक्‍त चर्च परिसर के भीतर करीब 600 लोग मौजूद थे। एक बम मोटरसाइकिल से बांधकर रखा गया था। बताया जा रहा है कि धमाके इतने जबरदस्‍त थे कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूटकर चकनाचूर हो गईं। 
शहर में इमरजेंसी लगा दिया गया है। बम निरोधक दस्‍ता मौके पर पहुंच गया है। सुरक्षाकर्मियों ने इलाको को पूरी तरह घेर लिया है। घायलों को एम्‍बुलेंस और निजी वाहनों के जरिये लेडी रीडिंग अस्‍पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि इस अस्‍पताल में इस तरह की बड़ी घटना के बाद मरीजों को संभालने के लिए जरूरी संसाधन नहीं हैं फिर भी रविवार की वजह से छुट्टी पर गए सीनियर डॉक्‍टरों और नर्सों को ड्यूटी पर बुलाया गया है।