Sunday, 22 September 2013

पेशावर में एक चर्च में आत्मघाती बम धमाके

पाकिस्‍तान के पेशावर में एक चर्च में भीषण आत्मघाती बम धमाके हुए हैं। इस घटना में मरने वालों की तादाद बढ़कर 60 हो गई है। बम धमाके में 120 से अधिक लोगों के जख्‍मी होने की भी खबर है। इनमें कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बम धमाके के शिकार लोगों में महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं। हमलावरों में से एक का सिर चर्च के पास स्थित एक बिल्डिंग की छत से बरामद हुआ है। 
स्‍थानीय अधिकारियों के मुताबिक रविवार को शहर में कोहाटी गेट के समीप स्थित सेंट जोंस चर्च के अहाते में घुसे दो आत्‍मघाती हमलावरों ने बम विस्‍फोट कर खुद को उड़ा लिया। यह हमला उस वक्‍त हुआ जब 'संडे प्रेयर' खत्‍म होने पर लोग चर्च से बाहर निकलने की तैयारी में थे। स्‍थानीय डिप्‍टी कमिश्‍नर ने एक टीवी चैनल को बताया कि घटना के वक्‍त चर्च परिसर के भीतर करीब 600 लोग मौजूद थे। एक बम मोटरसाइकिल से बांधकर रखा गया था। बताया जा रहा है कि धमाके इतने जबरदस्‍त थे कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूटकर चकनाचूर हो गईं। 
शहर में इमरजेंसी लगा दिया गया है। बम निरोधक दस्‍ता मौके पर पहुंच गया है। सुरक्षाकर्मियों ने इलाको को पूरी तरह घेर लिया है। घायलों को एम्‍बुलेंस और निजी वाहनों के जरिये लेडी रीडिंग अस्‍पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि इस अस्‍पताल में इस तरह की बड़ी घटना के बाद मरीजों को संभालने के लिए जरूरी संसाधन नहीं हैं फिर भी रविवार की वजह से छुट्टी पर गए सीनियर डॉक्‍टरों और नर्सों को ड्यूटी पर बुलाया गया है। 

No comments:

Post a Comment