Sunday, 15 September 2013

नरेन्द्र मोदी की 'बेटी'

जहां एक तरफ आम जनता, गरीबो के सर पर चढ़ कर मोदी जी का जादू बोल रहा हैं तो वही फिल्मसिटी के सेलेब्रेटी भी मोदी जी की कार्यशैली और उनके विजन के दीवाने हैं| परेश रावल, अक्षय कुमार,अजय देवगन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, ऐश्वर्या राय जान अब्राहम जैसे बालीवुड के सितारे मोदी जी के प्रसंशक हैं तो वही दक्षिण भारतीय में भी मोदी जी की दीवानगी कम नहीं हैं|

ये हैं साउथ की एक्ट्रेस अवनि मोदी इन्होने गत माह एक इंटरव्यू में कहा था "गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण मैं एक ब्रांड बन चुकी हैं। दरअसल मेरा सरनेम भी मोदी है और आजकल देश भर में नरेंद्र मोदी के नाम की ही गूंज है। अब तो साउथ की पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज उन्हें मिस मोदी के नाम से बुलाती है।

इंटरव्यू के दौरान अवनि ने एक और रोचक बात कही कि जब एक विदेशी पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आप नरेंद्र मोदी की रिश्तेदार हैं तो इसके जवाब में अवनि ने कहा, "हां, मैं नरेंद्र मोदी की बेटी हूं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "सिर्फ मैं ही नहीं, देश की हर एक बेटी के लिए मोदी उसके पिता के समान ही हैं।"

Ram Jethmalani!

आज मशहूर वकील राम जेठमलानी का जन्मदिन है।  वे भारत के सबसे बड़े और महंगे वकील हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि कोर्ट में कभी वो किताब नही देखते बल्कि पूरा कानून और सुप्रीमकोर्ट और राज्यों के हाईकोर्ट के सारे फैसले उनकी जुबान पर होते हैं। 
मैंने उनकी दलील के बारे में माया पत्रिका में एक किस्सा पढ़ा था
हवाला कांड की सुनवाई चल रही थी। आडवानी जी भी इसमें आरोपी में क्योकि उनके नाम का इनिशियल एलके और उसके आगे दो करोड़ लिखा था। सिर्फ इसलिए आडवानी जी को भी हवाला कांड में आरोपी बनाया गया था |
राम जेठमलानी ने खूब दलीले दी। लेकिन जज ने कहा कि जेठमलानी जी आप तो जानते ही होंगे की ये राजनेता कितने भ्रष्ट हैं! इन्होने देश को लुटकर खोखला बना दिया है। इसलिए इन्हें रियायत देना कानून सम्मत नही है |
तो इस पर राम जेठमलानी ने तुरंत ही कहा - मीलार्ड ठीक है। आप मेरे मुवक्किल को दोषी करार कर दीजिये। मै घर जाऊंगा और अपनी डायरी में आपके नाम का इनिशियल लिखूंगा और उसके आगे दस करोड़ लिखूंगा। फिर आपकी ही अदालत में आकर आपको आरोपी बनाने की मांग करूंगा। क्या किसी के डायरी में किसी का नाम लिखा हो और उसके आगे एक रकम लिखी हो तो उस आधार पर उसे दोषी ठहराया जा सकता है?
जज अवाक् रह गये और तुरंत ही आडवानी जी को हवाला मामले में बाइज्जत बरी कर दिया। 

मुजफ्फरनगर: थमी नहीं है हिंसा

पहरे पर सेना के जवान 
मेरठ/मुजफ्फरनगर. जनपद शामली थाना फुगाना क्षेत्र के गांव में खेत में पशुओं का चारा लेने गये एक समुदाय के किसानों पर दूसरे पक्ष के सैकडों लोगों ने हमला कर दिया। 
नतीजतन खेत में कार्य कर रहे चार किसान गोली लगने से घायल हो गये है।
किसानों पर हमले की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और हमलावरों के बीच कई घंटे तक फाइरिंग चलती रही।
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 
 
आपको बता दे गांव फुगाना व आसपास के गांव से दंगों के बाद, एक समुदाय के लोग पलायन कर गये थे। गांव व आस-पास के गांवों में एक समुदाय के 13 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे थे। पलायन करने वाले लोग पास के ही एक गांव में पहुंच गये थे। यहां पर गांव फुगाना में पिछले दो दिनों से एक समुदाय के लोग लगातार किसानों पर हमले कर रहे थे। उनकी ट्यूबवैलों को लगातर नुकसान पहुंचा रहे थे। 
 
आज भी एक पक्ष ने खेत में कार्य कर रहे किसानों ने हमला कर दिया। हमले में चार किसान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये औऱ एक किसान के पशु की मौत हो गई। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनाती की गई है लेकिन इस मामले में कोई भी अधिकारी जानकारी देने से कतरा रहे है। 

Now, It's The Turn Of Delhi


Bhai, Congress to gayi!

पूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित किया

रेवाड़ी/नई दिल्‍ली. एनडीए के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित किया। पीएम उम्‍मीदवार बनने के बाद मोदी की यह पहली रैली है। 
मोदी के भाषण की मुख्‍य बातें: 

* युद्ध से ज्‍यादा आतंकियों की गोली से जवान ज्‍यादा शहीद हुए। 
* मुझे नहीं पता था 13 सितंबर को पीएम पद का प्रत्‍याशी बनूंगा। बचपन में मैंने एकसाथ दो रुपये नहीं देखे। 
* समस्‍या बॉर्डर पर नहीं बल्कि दिल्‍ली में मौजूद है। 
* आतंकवाद मानवता का दुश्‍मन है। कुछ देश मानवता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
* इस सरकार को देश की सुरक्षा की चिंता नहीं है। 
* दिल्‍ली में सक्षम सरकार बेहद जरूरी है, क्‍योंकि सशक्‍त सरकार और सशक्‍त नेता सपनों को पूरा करेंगे। 
* देश संकटों से घिरा हुआ है। लड़ाई गरीबी, अशिक्षा से लड़ी जानी चाहिये। 
* बम बंदूक और भारत विरोध से पाकिस्‍तान का भला नहीं होने वाला है।
* सैनिकों का जीवन साधु संतों के जैसा है।
* वोट बैंक की राजनीति ने देश को बांट रखा है। वोट बैंक की राजनीति एक घिनौना खेल है।
* सच्‍चा सेक्‍युलरिज्‍म देखना है तो देश की सेना से सीख लें नेता। 
* सच्‍चर कमेटी के जरिये देश की सेना को संप्रदाय के आधार पर बांटने की कोशिश हो रही है। 
* हमें सेना को आधुनिक बनाना होगा। सीमा पर तकनीक का अभाव होने की वजह से हो रहा है ज्‍यादा संघर्ष। * लेकिन सरकार को सेना के टेंडर में ज्‍यादा रुचि है।
* सेना के लिये छोटा सा पुर्जा खरीदने के लिये भी केंद्र सरकार विदेश जाती है। 
* केंद्र सरकार वन रैंक, वन पेंशन के लिये श्‍वेत पत्र जारी करे। 
* केंद्र सरकार के पास कोई नई सोच नहीं है।

रेवाड़ी के सचिवालय मैदान हो रही इस रैली में ज्यादातर भूतपूर्व सैनिक शामिल हैं, क्योंकि इस जिले में बड़ी तादाद में पूर्व सैनिक रहते हैं। मंच पर जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवन चंद्र खंडूरी भी मौजूद हैं।
लोगों को मोदी का भाषण लाइव सुनाने की भी व्‍यवस्‍था की गई थी।

अखिलेश की नाकामी से मुस्लिम बिरादरी भी खासी खफा

अलीगढ़ [जासं]। मुजफ्फरनगर में दंगा भड़कने के लिए अखिलेश सरकार की नाकामी से अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय [एएमयू] बिरादरी भी खासी खफा है। मिल्लत बेदारी मुहिम कमेटी के सचिव जसीम मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। कहा है, अखिलेश सरकार में कानून व्यवस्था चौपट है। सरकार दंगे रोकने में भी अक्षम साबित हुई है। दंगाइयों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। 
कमेटी की बैठक में एएमयू कोर्ट मेंबर प्रो. हुमायूं मुराद ने कहा कि सूबे में सपाई ही कानून व्यवस्था भंग कर रहे हैं। सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। आइएएस अधिकारी दुर्गा नागपाल के मामले को सपा ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी, जबकि वहां ऐसा कुछ नहीं था।
एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नसीम अशरफ ने कहा कि प्रदेश सरकार जीवन-सुरक्षा के संवैधानिक अधिकार के प्रति भी गंभीर नहीं है। एएमयू एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य डॉ. मोहम्मद शाहिद ने कहा कि लैपटॉप बांटने से जनता का भला नहीं होगा। पब्लिक को सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं चाहिए। अखिलेश सरकार दोनों ही चीजें मुहैया कराने में विफल रही है।
प्रो. रजाउल्लाह खान ने कहा कि सपा सरकार में प्रदेश लगातार दंगे झेल रहा है। सांप्रदायिक तत्वों को इसकी खुली छूट दे दी गई हो। प्रो. शाहबुद्दीन इराकी ने कहा कि सूबे में सांप्रदायिक राजनीति जोर पकड़ रही है। ऐसा करने वाले दलों का पंजीकरण रद होना चाहिए।
बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव मंजूर किया गया। इसमें कहा गया कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों व हाशिये पर खड़े वगरें का जीवन सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग है। लिहाजा, केंद्र सरकार यहां तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाए।  

Bas, too aaj ghar aaja...

A man got a call from unknown number..

Girl:"Hi, r u single.. ??

Man:"Yes, but who r u.. ??

Ans:"Your wife..

Aaj ghar aana tab bataoogi..

Another call from unknown number..

Girl:"R u married.. ??

Man:"Yes, but who R u.. ??

Girl:"Your girlfriend, U cheat..

Man:"Sorry baby, I thought it was my wife..

Ans:"Wife hi hoon kutte, aaj tu bas ghar aaja.

मुजफ्फरनगर में पुजारी की हत्या

लखनऊ। मुजफ्फरनगर में स्थिति सामान्य होने के बीच भी हिंसक वारदातें जारी हैं। आज सुबह एक बिरादरी के कुछ लोगों ने मिल कर एक पुजारी की हत्या कर दी। 
मंडी कोतवाली के चांदपुर गांव में कुछ लोगों ने मंदिर के पुजारी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। हत्यारों ने शव के कई टुकड़े कर दिए।
इससे पहले कल भी उपद्रवियों ने सिर उठाने के कोशिश की थी। जिले में कई जगह हिंसक वारदातें और आगजनी हुई।
उपद्रवी तत्वों ने शहर में एक प्लाइवुड गोदाम में आग लगा दी। हालांकि शहर में दिन भर क‌र्फ्यू में ढील जारी रही।
देहात के फुगाना में खेतों पर गए लोगों पर फायरिंग में कई किसान घायल हो गए। दो को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है। नई मंडी कोतवाली के पचेंडा में भी खेत में गए किसानों के साथ मारपीट की गई।
खतौली में एक व्यक्ति की हत्या के बाद तनाव है। मुजफ्फरनगर हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या 48 हो गई है।