रेवाड़ी/नई दिल्ली. एनडीए के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित किया। पीएम उम्मीदवार बनने के बाद मोदी की यह पहली रैली है।
मोदी के भाषण की मुख्य बातें:
* युद्ध से ज्यादा आतंकियों की गोली से जवान ज्यादा शहीद हुए।
* मुझे नहीं पता था 13 सितंबर को पीएम पद का प्रत्याशी बनूंगा। बचपन में मैंने एकसाथ दो रुपये नहीं देखे।
* समस्या बॉर्डर पर नहीं बल्कि दिल्ली में मौजूद है।
* आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। कुछ देश मानवता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
* इस सरकार को देश की सुरक्षा की चिंता नहीं है।
* दिल्ली में सक्षम सरकार बेहद जरूरी है, क्योंकि सशक्त सरकार और सशक्त नेता सपनों को पूरा करेंगे।
* देश संकटों से घिरा हुआ है। लड़ाई गरीबी, अशिक्षा से लड़ी जानी चाहिये।
* बम बंदूक और भारत विरोध से पाकिस्तान का भला नहीं होने वाला है।
* सैनिकों का जीवन साधु संतों के जैसा है।
* वोट बैंक की राजनीति ने देश को बांट रखा है। वोट बैंक की राजनीति एक घिनौना खेल है।
* सच्चा सेक्युलरिज्म देखना है तो देश की सेना से सीख लें नेता।
* सच्चर कमेटी के जरिये देश की सेना को संप्रदाय के आधार पर बांटने की कोशिश हो रही है।
* हमें सेना को आधुनिक बनाना होगा। सीमा पर तकनीक का अभाव होने की वजह से हो रहा है ज्यादा संघर्ष। * लेकिन सरकार को सेना के टेंडर में ज्यादा रुचि है।
* सेना के लिये छोटा सा पुर्जा खरीदने के लिये भी केंद्र सरकार विदेश जाती है।
* केंद्र सरकार वन रैंक, वन पेंशन के लिये श्वेत पत्र जारी करे।
* केंद्र सरकार के पास कोई नई सोच नहीं है।
रेवाड़ी के सचिवालय मैदान हो रही इस रैली में ज्यादातर भूतपूर्व सैनिक शामिल हैं, क्योंकि इस जिले में बड़ी तादाद में पूर्व सैनिक रहते हैं। मंच पर जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवन चंद्र खंडूरी भी मौजूद हैं।
लोगों को मोदी का भाषण लाइव सुनाने की भी व्यवस्था की गई थी।
No comments:
Post a Comment