पहरे पर सेना के जवान |
मेरठ/मुजफ्फरनगर. जनपद शामली थाना फुगाना क्षेत्र के गांव में खेत में पशुओं का चारा लेने गये एक समुदाय के किसानों पर दूसरे पक्ष के सैकडों लोगों ने हमला कर दिया।
नतीजतन खेत में कार्य कर रहे चार किसान गोली लगने से घायल हो गये है।
किसानों पर हमले की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और हमलावरों के बीच कई घंटे तक फाइरिंग चलती रही।
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दे गांव फुगाना व आसपास के गांव से दंगों के बाद, एक समुदाय के लोग पलायन कर गये थे। गांव व आस-पास के गांवों में एक समुदाय के 13 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे थे। पलायन करने वाले लोग पास के ही एक गांव में पहुंच गये थे। यहां पर गांव फुगाना में पिछले दो दिनों से एक समुदाय के लोग लगातार किसानों पर हमले कर रहे थे। उनकी ट्यूबवैलों को लगातर नुकसान पहुंचा रहे थे।
आज भी एक पक्ष ने खेत में कार्य कर रहे किसानों ने हमला कर दिया। हमले में चार किसान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये औऱ एक किसान के पशु की मौत हो गई। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनाती की गई है लेकिन इस मामले में कोई भी अधिकारी जानकारी देने से कतरा रहे है।
No comments:
Post a Comment