
चश्मदीदों के मुताबिक, एक महिला आतंकी दस्ते को लीड कर रही थी। वह बुर्का पहने हुए थी और हमलावरों को अरबी भाषा में आदेश दे रही थी।
आयरिश मूल की यह 'व्हाइट विडो' अफ्रीकी महाद्वीप समेत पूरी दुनिया में दहशत का दूसरा नाम बनती जा रही है। केन्या के सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो यह महिला कोई और नहीं बल्कि सामन्था लुथवेट है।
मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद अलकायदा में शामिल होने वाली सामन्था लुथवेट न केवल ब्रिटेन, अमेरिका समेत अन्य यूरोपीय देशों में इस्लाम को मानने वाले युवाओं को आतंकी बना रही है बल्कि गैर इस्लामिक लोगों को भी दहशतगर्दी के इस खेल में शामिल कर रही है।
पाकिस्तान के आतंकियों के साथ भी इस ब्रिटिश महिला के करीबी रिश्ते हैं।
No comments:
Post a Comment