Friday, 1 November 2013

हरामखोर!


धमाकों में मारे गए लोगों पर अब सियासत शुरू

भाजपा निकाल रही है अस्थि-कलश यात्रा
 
हुंकार रैली के दिन धमाकों में मारे गए लोगों पर अब सियासत शुरू हो चुकी है। भाजपा ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह मारे गए लोगों से मिलने इसलिए नहीं गए, क्‍योंकि वे मोदी की रैली में आए थे।
 
भाजपा इसे पूरे प्रदेश में मुद्दा बनाते हुए अस्थि-कलश यात्रा निकाल रही है। इसकी शुरुआत मोदी की बिहार यात्रा से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को की गई। भाजपा की अस्थि-कलश यात्रा 5 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद गंगा में मृतकों की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। 
 
जदयू ने इस यात्रा के लिए बीजेपी और मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी के नेता केसी त्‍यागी ने कहा-मोदी का बिहार आना-जाना तब तक लगा रहेगा, जब तक यहां दंगे नहीं हो जाते। 

वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि इस यात्रा से राज्‍य में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश की जा रही है। हालांकि, नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्‍ली में कहा था कि कोई कहीं जाएं, इससे उन्हें क्या मतलब?

Thursday, 26 September 2013

शिल्पी उर्फ संचिता गुप्ता का सेशन कोर्ट में सरेंडर

जोधपुर। आसाराम के छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल की गल्र्स हॉस्टल की वार्डन शिल्पी उर्फ संचिता गुप्ता ने नाटकीय घटनाक्रम में बुधवार अपराह्न 4 बजे सेशन कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इससे पहले 3:45 बजे ही उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।
वहां से उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में उसका मेडिकल करवाया गया। हाईकोर्ट में पिछले शुक्रवार को शिल्पी के अग्रिम जमानत आवेदन पर बहस अधूरी रही थी। बुधवार को लंच के बाद न्यायाधीश निर्मलजीत कौर की अदालत में करीब डेढ़ घंटे तक बहस चली।
राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद पुरोहित व सरकारी वकील महिपाल विश्नोई के साथ प्रद्युम्न सिंह ने शिल्पी की कॉल डिटेल पेश करते हुए कहा कि वह पीडि़ता को आसाराम तक पहुंचाने के पूरे षड्यंत्र में शामिल रही है। 
इस दौरान अनुसंधान अधिकारी चंचल मिश्रा और पीडि़ता की ओर से अधिवक्ता मनीष व्यास व कपिल पुरोहित ने भी बहस में भाग लिया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता केके मनन व प्रदीप चौधरी का कहना था कि शिल्पी कभी आसाराम से मिली ही नहीं। 
जोधपुर में ही थी शिल्पी
जानकारी के अनुसार शिल्पी आसाराम के निजी रसोइये प्रकाश और छिंदवाड़ा गुरुकुल के निदेशक शरद के साथ ही जोधपुर आ गई थी। वह हाईकोर्ट में अपने अग्रिम जमानत आवेदन पर निर्णय का इंतजार कर रही थी। 
बुधवार को हाईकोर्ट में दोपहर बाद 3.45 बजे जैसे ही शिल्पी की जमानत अर्जी खारिज हुई, उसके वकील प्रदीप चौधरी ने अपने चैंबर में बैठी शिल्पी को बाहर बुलाया और उसे साथ लेकर ठीक 4 बजे सेशन कोर्ट में उपस्थित हो गए।

Wednesday, 25 September 2013

Earthquake In Balochistan!

बलूचिस्तान में भूकंप में 217 लोग मारे गए

कराची. पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में कल शाम आए एक जबरदस्त भूकंप में कम से कम 217 लोग मारे गए, जबकि 350 से ज्यादा घायल हो गए हैं। 
भूकंप के कारण समुद्र में एक छोटा टापू भी बन गया है। रिक्टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण अवारान जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां एक तिहाई घर नष्ट हो गए हैं। 
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता जान मुहम्मद बुलेदी ने बताया कि केच जिले से मलबा हटाने का काम अभी जारी है। बुलेदी ने बताया कि बलूचिस्तान सरकार ने 1000 टेंटों, 500 खाने के पैकेट और 15 एम्बुलेंस मौके पर भेजे हैं।  
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रवक्ता मिर्जा कामरान जिया ने बताया कि अधिकतर जानें लोगों के ऊपर घर गिरने के कारण गयी हैं। बुलेदी के अनुसार प्रांत के छह जिले आवरान, केच, ग्वादर, खुजदर, चाघी और पंजगूर भूकंप से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी जिलों में लोगों की मदद के लिए आपातकाल लगा दिया गया है। 
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के दलबंरिन के 142 मील दक्षिण-पूर्व में था। बलूचिस्तान के पड़ोसी प्रांत ¨सध में भी कराची, जकोबाबाद, खैरपुर और नवशेरो फिरोजपुर सहित अन्य शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 
भारत की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि ग्वादर तट से करीब आधा किलोमीटर दूर अरब सागर में 30-40 फुट ऊंचा एक नया टापू उभर आया है।