Wednesday, 11 September 2013

तुझे मम्मी कहूँ या पापा?

आपने ऐसे कई पिता देखे होंगे जो अपने बच्चों को दिलोजान से चाहते होंगे। लेकिन ये पहला आदमी है जो अपने बच्चे की मां है। ये चमत्कार हुआ है जर्मनी में। हालांकि इस शख्स के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ये एक ट्रांसजेंडर है। एक शुक्राणु दाता की वजह से ये अब मां बन गया है।डेली मेल की खबर के अनुसार यह आदमी औरत के रूप में पैदा हुआ था और मार्च में इसने एक बेट को जन्म दिया। डिलीवरी बर्लिन स्थित घर पर ही एक आया द्वारा कराई गई।दरअसल घर पर ही डिलीवरी कराने का एक महत्वपूर्ण कारण ये था कि जर्मनी में बर्थ सर्टिफिकेट पर मां का नाम भी लिखा जाता है। और ये आदमी नहीं चाहता था कि उसका नाम किसी भी अस्पताल में बतौर मां दर्ज हो।बतौर औरत पैदा होने वाले इस ट्रांसजेंडर में महिलाओं के प्रजनन अंग सुरक्षित थे और इसी वजह से ये संभव हो सका।अधिकारिक तौर पर 18 मार्च को जन्मे इस बच्चे की मां है ही नहीं। ‌क्‍योंकि बर्थ सर्टिफिकेट पर केवल उसके पिता का ही नाम लिखा हुआ है। 

No comments:

Post a Comment