Wednesday, 11 September 2013

एक और निशाना अखिलेश पर

केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने मुजफ्फरनगर व आसपास के इलाकों में हुए दंगों को राज्य सरकार की नाकामी का परिणाम बताया है। उन्होंने संकेत दिए कि कांग्रेस इस मामले में सपा के साथ दोस्ती निभाने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि दंगे प्रदेश सरकार की चूक का नतीजा हैं। समय रहते यदि कड़े कदम उठाए गए होते तो दंगे की स्थिति नहीं पैदा होती।
जायसवाल ने यहां पत्रकारों से कहा कि हम मानते हैं कि यह समय दंगों पर टिप्पणी करने का नहीं है, लेकिन प्रदेश सरकार की विफलता को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। वहां अमन-चैन कायम हो इसके लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है। 

No comments:

Post a Comment