
कांग्रेस सांसद जितिन प्रसाद और मानव संसाधन राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने इन दंगों के लिए अखिलेश सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। प्रसाद ने बीजेपी पर भी ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार को सपा का समर्थन खोने की चिंता कांग्रेस को नहीं है। वहीं, सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की पूर्वसंध्या पर संवाददाताओं से बातचीत में मुलायम ने कहा, 'मुजफ्फरनगर में जातीय संघर्ष हुआ। उसकी प्रतिक्रिया हुई, जो गांवों में फैल गई।' उन्होंने कहा कि समाज में अविश्वास पैदा हुआ है। यह स्थिति सिर्फ उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में है।
No comments:
Post a Comment