Thursday, 12 September 2013

आडवाणी नहीं मानते हैं तो भी मोदी!

नई दिल्ली। भाजपा में नरेंद्र मोदी के पीएम प्रत्याशी के ऐलान को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भाजपा मोदी के नाम पर आडवाणी को भी दरकिनार करने से अब नहीं चूकेगी। लिहाजा यदि आडवाणी नहीं भी मानते हैं तो भी शुक्रवार को मोदी के नाम का एलान कर दिया जाएगा। इस बाबत राजनाथ ने सभी प्रदेश भाजपा दफ्तरों में पदाधिकारियों को शाम तीन से पांच बजे तक उपस्थित रहने को कहा है।
वहीं, शुक्रवार को संसदीय बोर्ड की होने वाली अहम बैठक में यदि मोदी के नाम का ऐलान किया जाता है तो लालकृष्ण आडवाणी इसमें जाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। मोदी के नाम पर जहां एक ओर आडवाणी खिलाफ हैं वहीं सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर जोशी भी उनके नाम के ऐलान के पक्ष में नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment