उतर प्रदेश में हुए दंगो ने हिन्दुओ की आँखों से उतारी जातिवाद की पट्टी
मुजफरनगर में हुए पक्षपात से बचा-खुचा भरम भी टूट गया। खाप पंचायत ने कहा- चुन चुन कर हिन्दुओ को मारा गया लेकिन किसी ने सुध तक नहीं ली। बस अब हम तो मोदी जी का साथ देंगे।
आप भी पढ़िए, खाप पंचायतों का फैसला;
जातीय स्वाभिमान पर मर-मिटने वाली इस बिरादरी को इस बात का भी घोर मलाल है कि उनके नेता चुप बैठे हैं। चौधरियों की जुबानी लोकसभा चुनावों में हिंदुओं का रुझान उसी की तरफ रहेगा, जो उनकी सुनेगा। लखनऊ और दिल्ली की मौजूदा हुकूमत का रवैया भेदभावपूर्ण है। -चौधरी नरेश टिकैत, बालियान खाप
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने एक पक्ष सुना। हम सरकारों के रवैये से असंतुष्ट हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए। वह मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हैं। -बाबा हरिकिशन सिंह मलिक, गठवाला खाप
सब मुसलमान वोट हासिल करने की राजनीति है। वोटों की राजनीति करने से कुछ नहीं मिलने वाला। हिंदू समझ गया है। रालोद से भी कोई उम्मीद नहीं बची। इस बार सबका रुझान मोदी की तरफ लग रहा है। -चौ. बाबा सूरजमल, बत्तासा खाप
सपा और कांग्रेस के नेता आए और सिर्फ मुस्लिमों की सुनकर चले गए। परेशान और पीड़ित तो हिंदुओं में भी है। उनकी भी सुननी चाहिए थी। रालोद के किसी भी नेता ने कोई हमदर्दी नहीं दिखाई। अब हमें मोदी जी से उम्मीदे हैं।
No comments:
Post a Comment