Wednesday, 18 September 2013

देहरादून विधायक ने की अंधाधुंध फायरिंग

उत्तरभारत में मंगलवार के दिन नानवेज नही खाया जाता। लेकिन मंगलवार के दिन उत्तराखंड के कृषिमंत्री ने शराब और नानवेज की पार्टी अपने बंगले पर रखी थी। कांग्रेसियो को वैसे भी सुरा, सुन्दरी और शबाब-कबाब बहुत पसंद है।  

एक लोकल टीवी चैनेल ने पार्टी के भीतर का दृश्य दिखाया जिसमे प्लेटो में चिकन लेग्स और मटन कबाब रखे थे। साथ ही टेबलों पर शराब की बोतले सोडा आदि भी रखा हुआ था। 

कुछ कांग्रेसी कई पीपा शराब पीकर पचा लेते है लेकिन कुछ कांग्रेसियो को शुरुर बहुत जल्दी चढ़ जाता है। वो भी तब जब पार्टी किसी केबिनेट मंत्री के सरकारी बंगले पर हो।

पार्टी में नशे में चूर होते ही देहरादून के विधायक महोदय ने अपनी रिवाल्वर निकाली और लगे अंधाधुंध फायरिंग करने। एक कांग्रेसी में दोनों टांगो में गोली लगी।  दुसरे कांग्रेसी के चेहरे को छुटी हुई गोली निकल गयी और तीसरे के जांघ के आरपार हो गयी।

सबसे दुखद बात ये की अभी केदारनाथ हादसे के आंसू भी नही सूखे। अभी भी लाखो लोग बेघर है और उतराखंड में मंत्री सत्ता के मद में चूर होकर शराब, शबाब और कबाब की पार्टी कर रहे हैं।

वैसे मुझे कहना तो नही चाहिए लेकिन जिस प्रदेश की जनता ऐसे दोगलो को चुने उसका हाल ऐसा ही होना चाहिए। क्या इन्हें कांग्रेस की गंदी हकीकत दिखाई नही देती?

No comments:

Post a Comment