मुजफ्फरनगर/मेरठ. मुजफ्फरनगर में अब शांति है, पर सियासत गरम हो रही है। रोज नेता वहां के दौरे कर रहे हैं। बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को मुजफ्फरनगर दंगा प्रभावित इलाकों में जाने से रोक दिया गया है।
खतौली थाना क्षेत्र की सीमा पर सीओ ने भारी पुलिसबल के साथ पहले से ही मोर्चाबंदी की थी। रतनपुरी गांव जाते समय उमा और उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई। इसके बाद उमा समर्थकों सहित वहीं धरने पर बैठ गईं हैं।
उमा भारती का कहना है कि जब अखिलेश यादव, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी वहां का दौरा कर सकते हैं, तो वह क्यों नहीं। यह सरकार और पुलिस-प्रशासन की मनमानी है।
No comments:
Post a Comment