Tuesday, 17 September 2013

शिया गुरु ने कांग्रेस को लताड़ा

शिया धर्मगुरु कल्वे जव्वाद ने जनता से केंद्र की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में रोड शो करने आए जव्वाद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमान बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस से नफरत करें।
उन्होंने मुजफ्फरनगर कांड का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर भी हमला बोला। कहा कि मुसलमानों का उत्पीड़न करने वाली इस सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा। मुसलमान सपा सरकार को कुर्सी पर बैठा सकता है तो उतारकर फेंक भी सकता है।
धर्मगुरु का काफिला लखनऊ से चलकर सोमवार को दोपहर बाद रायबरेली पहुंचा। स्वराज नगर में काफिला रोक दिया गया, जहां से बड़ी संख्या में लोग जुलूस निकालकर कहारों का अड्डा चौराहे पर पहुंचे। यहां पर आयोजित जनसभा में कल्वे जव्वाद ने कांग्रेस को मुसलमानों का विरोधी बताते हुए कहा कि इस दल ने कुछ देने के बजाय हमारा हक छीना है। 
राजनैतिक दल समाज के लोगों को आपस में लड़ाकर हम सबको कमजोर कर रहे हैं। यदि मुसलमान अब भी नहीं चेता तो कांग्रेस इस कौम को ही खत्म कर देगी। मुजफ्फरनगर में भी यही हुआ।
उन्होंने कहा कि पहले 35 फीसदी मुसलमान नौकरियों में थे, लेकिन अब महज डेढ़ फीसदी ही हैं। यह मुसलमानों को सरकारी नौकरियों से खत्म करने की साजिश है। आजादी के 65 साल में मुसलमानों को देने के बजाय कांग्रेस ने उनसे सिर्फ हक छीना है। 
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मुसलमान बीजेपी से नफरत क्यों करता है।
भीड़ से जवाब आया, बाबरी मस्जिद ढहाने के कारण। 
इस पर धर्मगुरु ने कहा कि बीजेपी ने एक धर्म स्थल गिरवाया, लेकिन कांग्रेस ने एक दर्जन धार्मिक स्थल
गिरवा दिए।

No comments:

Post a Comment