जयपुर. मुख्यमंत्री आवास पर एक दिन पहले जनसुनवाई के दौरान फरियाद लेकर आए एक 65 वर्षीय पीडि़त व्यक्ति की जेब से बदमाश ले गए। लेकिन सोडाला थाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
पीडि़त की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर सीसीटीवी फुटेज देखने की जहमत तक नहीं उठाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य कामों में व्यस्तता होने के कारण मामले को देख नहीं पाया। पीडि़त की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पीडि़त फूलचंद ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी फरवरी 2013 में बाजार गई थी। इस दौरान चार बदमाशों उसका अपहरण करके ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।इसके बाद पीडि़ता को बदमाश आमेर इलाके में छोड़कर चले गए। पीडि़ता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी।
इस संबंध में पीडि़ता ने आमेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीडि़ता के पिता फूलचंद सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार करने और न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले जनसुनवाई में पहुंचे थे। इस दौरान उसकी जेब से दस हजार रुपए निकाल लिए। इस संबंध में पीडि़त ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
No comments:
Post a Comment