Thursday, 19 September 2013

जिसको सिफारिश कर लगवाया था, वही कर रहे नागर मामले की जांच!

क्या उम्मीद करें भाया?
जिस अधिकारी को सिफारिश कर दूदू में लगवाया था, वही कर रहे हैं नागर के मामले की जांच
नागर पर लगे दुष्कर्म के आरोप की जांच सीआईडी सीबी के एडीशनल एसपी वी.के. गौड़ कर रहे हैं। 
गौड़ वही अफसर हैं, जिन्हें नागर ने अपनी डिजायर पर दूदू में एडीशनल एसपी लगवाया था। 
गौड़ मई 2001 से सितंबर 2003 तक दूदू में रहे।
उस समय भी गहलोत की सरकार थी। नागर दूदू से कांग्रेस विधायक थे।

No comments:

Post a Comment