Thursday, 19 September 2013

आसाराम बापू के दर्शन की मांग पर अड़े रहे

जोधपुर। गुरुवार को जोधपुर जेल के बाहर आसाराम के सैकड़ों समर्थक उनके दर्शन के लिए इकट्ठा हुए। वो आसाराम के दर्शन की मांग पर अड़े रहे। 
उनके समर्थकों का कहना था कि पूर्णिमा के दिन वो बिना उनके दर्शन के जल तक ग्रहण नहीं करते। 
पुलिस के इनकार पर कई वहीं बापू के प्रति दंडवत हो गए।  
आसाराम बापू के ये समर्थक जेल प्रशासन के 'क्रूर' रवैये से आहत थे। उनका मानना था कि  बापू जेल में भी खास सुविधाएं पाने के योग्य हैं। 
आखिर शाम को जेल प्रशासन ने महिला व एक पुरुष को मिलने की अनुमति दी। वे साथ में पानी की बोतल ले गए। इसे आसाराम ने हाथ लगाया। बोतल को बाहर लाया गया। समर्थकों ने एक-एक घूंट पानी पीकर उपवास तोड़ा। आसाराम का दर्शन करने के लिए कई राज्यों से उनके समर्थक यहां आए थे।
इसके साथ आसाराम ने अपने समर्थकों के नाम एक पत्र भी भेजा जिसमें उन्होंने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है। 

No comments:

Post a Comment