Monday, 9 September 2013

असद के सैनिकों की हत्या का नया वीडियो

गृह युद्ध की मार झेल रहे सीरिया में स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। फ्री सीरियन आर्मी के लड़ाकों द्वारा बशर अल असद के सैनिकों की हत्या का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो 2012 का है।
वीडियो में बशर सेना के जवानों को अर्धनग्न हालत में घुटनों के बल जमीन पर बैठाकर विद्रोही लड़ाकों द्वारा गोलियों से मारते हुए दिखाया गया है। हत्या से पहले लड़ाकों का लीडर अब्दुल समद इस्सा (अंकल नाम से चर्चित) एक कविता पढ़ता है और इसके बाद सभी सैनिकों की निर्मम हत्या कर दी जाती है।

सैनिकों की हत्या से पहले लड़ाकों का लीडर अब्दुल कहता है,  "पिछले 50 सालों से ये लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे थे। हम ईश्वर की शपथ लेते हैं कि हम बदला लेंगे।"

2012 में सीरियाई विद्रोही लड़ाकों द्वारा बनाया गया यह वीडियो न्यूयार्क टाइम्स के हाथ लगा है। फुटेज के अंत में बशर सैनिकों की लाशें एक कुंए में डालते हुए दिखाया गया है।  
सीरिया पर हमले से चौपट हो सकती है दुनिया की अर्थव्यवस्था

विकासशील एवं विकसित देशों के संगठन 'ब्रिक्स' के नेताओं ने कल जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान सीरिया पर सैन्य कार्रवाई पर चिंता जताते हुए कहा है कि इससे विश्व की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

रूसी राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिक्स देशों की बैठक में सीरिया पर सैन्य कार्रवाई पर चर्चा की गई जिसमें ब्रिक्स देशों के नेताओं ने इस पर चिंता जताई है और कहा है कि इससे विश्व की अर्थव्यवस्था पर प्रभावित होने की आशंका है। सीरिया पर सैन्य कार्रवाई से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड सकता है।

No comments:

Post a Comment