Monday, 9 September 2013

हिन्दूओँ की लाशें

मुजफ्फरनगर का मोर्चरी हाउस के बाहर की फोटो!

अंदर पूरा भरा हुआ है हिन्दूओँ की लाशों से !!! 
बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा  की रिपोर्ट के अनुसार मुज़फ्फरनगर के कवाल गाँव में भीड़ 
द्वारा दो युवकों गौरव और सचिन की बेहद निर्मम तरीके से हत्या की गई जिससे क्षेत्र के लोगों में
गुस्सा था।


इस गुस्से की आग में घी डालने का काम किया प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता ने।
इससे मारे गये नृशंश हत्या करने वाले समुदाय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़
करने की बजाय मारे गये दोनों युवकों के परिज़नों के विरुद्ध ही प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई।


No comments:

Post a Comment